Uttarakhand नदी में गिरा यात्री वाहन, 2 लोगों की मौत, 6 लोग घायल
उत्तराखंड में एक यात्री वाहन के नदी में गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना अल्मोड़ा-भवाली मोटर मार्ग पर गरम पानी के पास हुई है।
यह घटना आज बुधवार तड़के हुई, हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा एक बोलेरो यात्री वाहन काकडी घाट के पास स्टीयरिंग लॉक होने के कारण नदी में गिर गया, सूचना मिलने पर खैरना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई।
इस घटना में मोहम्मद रफी शेख (39) पुत्र अब्दुल्ला से रूम नंबर सी/23 प्लाट विश्वघाती गेट न. आठ आशियाना टावर मलवानी मलाड वेस्ट मुंबई और अरमान (19) पुत्र नबी हुसैन भोट रामपुर यूपी की मौत हो गई। वहीं राजेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी छानी ल्वेशाल कौसानी अल्मोड़ा, धीरज मेहरा पुत्र आनन्द मेहरा मल्ला वर्धो बेतालघाट, संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह दोनों निवासी गागरीगोल बागेश्वर, हीरा सिंह पुत्र केदार सिंह नया गांव कालाढूंगी नैनीताल व बलराम पुत्र अमर सिंह निवासी रम्पूरा कंडिया रोड भौरा बरेली यूपी घायल हो गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)