अगर आप मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखते हैं तो अब सावधान हो जाइए
स्मार्टफोन में एडल्ट फिल्मे देखना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि जब कोई अपने मोबाइल में एडल्ट फिल्मे देखने के लिए उन पर क्लिक करता है, तब ऐसी फिल्मे दिखाने वाली बहुत सी दूसरी वेबसाइट अपने आप को फायदा करवाने के लिए इन फिल्मों को देखने वाले लोगों को दूसरी गैरकानूनी वेबसाइट से जोड़ देती हैं।
जिसको क्लिक करने के बाद बहुत सी दूसरी एडल्ट वेबसाइट खुल जाती हैं और बिना यूजर को जानकारी दिए इनको ब्राउज़र में प्लग इन कर देती हैं. इतना ही नहीं कुछ वेबसाइट तो गैरकानूनी तरीकों से वेल्यु एडेड सर्विसेज से लोगों को जबरदस्ती जोड़कर मुनाफा कमा लेती हैं।
अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में एडल्ट फिल्मे देखने का शौक रखते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. बहुत बार एडल्ट फिल्मे दिखाने वाली वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद अनवांटेड सब्सक्रिप्शन खुद ही एक्टिव हो जाता है।
और ऐसा होने से आपके फोन से खुद ही पैसे कटने शुरू हो जाते हैं. खतरे की बात ये है कि एडल्ट फिल्मे दिखाने वाली वेबसाइट पर आपके क्लिक करने के बाद सबसे ज्यादा खतरा रैनसमवेयर का होता हैं. रैनसमवेयर आपके फोन को लॉक कर देता है।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )
( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )