उत्तराखंड – इस गांव में आज भी 18 किलोमीटर पैदल चलकर कंधे पर मरीजों को पहुंचाते हैं अस्पताल
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गांव के युवा एक मरीज को कंधे में रखकर अस्पताल के लिए ले जा रहे हैं, इस मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए इन जवानलड़कों को 18 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, दरअसल ये वाकया उत्तराखंड के चमोली केसुदूर गांव डुमक का है, रविवार को गांव के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग बाग सिंह को लकवेका दौरा पड़ गया, पहले गां वालों ने उसे गांव के स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र मेंभर्ती करवाया, लेकिन वहां इलाज न होने के कारण वो उसे स्ट्रेचर में रखकर गांव से18 किलोमीटर दूर कुजौं गांव लाये, उसके बाद 13 किलोमीटर वाहन से सफर, तब जाकरबुजुर्ग को चमोली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।
मरीज की हालत अब सामान्य है, बुजुर्ग को लाए ग्रामीणों का कहना है किगांव तक सड़क बनाने के लिए कई बार जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर चुके हैं पर आजतक उनकी मांग पूरी नहीं हुई, गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने भी 2017 में आश्वासन दिया,तब भी कुछ नहीं हुआ। 2009 में यहां कुजौं-बेमरु-डुमक मोटर मार्ग केनिर्माण की स्वीकृति पीएमजीएसवाई के तहत मिली थी, पोखरी की ओर से सड़क निर्माण कार्य शुरु हुआ,लेकिनचट्टानी भाग होने के कारण सड़क निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है जिससेग्रामीणों को गोपेश्वर-कुजौं-मैकोट सड़क से कुजौं गांव तक ही वाहन सुविधा मिल रहीहै ।
Mirror News
हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebook Like बटन पर Click करें
अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें