उत्तराखंड में नये साल और क्रिसमस पर पर्यटकों का होगा स्वागत, लेकिन रहियेगा थोड़ा संभल कर
उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों नैनीताल, धनौल्टी, मसूरी और चोपटा जैसी जगहों पर क्रिसमस और नये साल के अवसर पर पर्यटकों के स्वागत की पूरी तैयारी चल रही है । पर्यटकों में भी इन जगहों को लेकर अच्छा-खासा उत्साह है वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी इन जगहों के लिए काफी अच्छी है, मौसम विभाग का कहना है कि इन जगहों पर क्रिसमस से लेकर नये साल के मौके तक ठीक-ठाक बर्फबारी हो सकती है ।
वहीं प्रशासन और पुलिस की ओर से भी क्रिसमस और नये साल के अवसर पर इन इलाकों में शांति बने रहे , इसके लिये काफी कोशिश की जा रही है। कॉर्बेट नेशनल पार्क, राजाजी पार्क और राज्य के दूसरे वन्यजीव पार्कों में इस समय के लिये हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, दरअसल क्रिसमस और नये साल के मौके पर इन वन्य जीव पार्कों और इसके आसपास के इलाकों में लोगों की आवाजाही बढ़ती है और साल का ये समय वन्य जीवों के लिये सबसे खतरे वाला होता है, इनका शिकार भी किया जाता है, ऐसा न हो इसके लिये वन विभाग अलर्ट पर है, लैंसडाउन और दूसरी संवेदनशील जगहों पर वन विभाग के अतिथि गृहों में बुकिंग बंद कर दी गई है । पुलिस की ओर से भी राज्य भर में अलर्ट घोषित किया गया है, नैनीताल से लेकर चोपटा तक और मसूरी, धनौल्टी जैसी जगहों पर पर्यटक या दूसरे लोग कोई हुड़दंग न करें , इसके लिये पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है, पूरे राज्य में ट्रैफिक पुलिस भी खासी सावधानी बरत रही है।
Mirror News