शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा अब समापन की ओर
उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, मंगलवार भैया दूज के दिन यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे। 17 नवंबर को बदरीनाथ मंदिर के कपाट भी बंद कर दिये जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चार धाम यात्रा का भी पूर्ण रूप से समापन हो जाएगा।
गंगोत्री धाम के कपाट आज सोमवार दोपहर 11.40 बजे विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके साथ ही मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखीमठ (मुखवा) के लिए रवाना हो गई, मंगलवार को मां गंगा की भोग मूर्ति को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
केदारनाथ आपदा के बाद इस बार तीर्थ यात्रियों की संख्या ने चार धाम यात्रा में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए, चारों धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पिछले सभी वर्षों की तुलना में इस बार अपने उच्चतम स्तर पर है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)