AIIMS ऋषिकेश बना देश का पहला सरकारी अस्पताल, जिसके पास हो गया है अपना हेलीपैड
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश और उत्तराखंड सरकार की पहल पर एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस उतारने का ट्रायल सफल रहा है। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है जिसके पास अपना हेलीपैड मौजूद है। राज्य के दूरदराज के इलाकों में आपदा या किसी दुर्घटना के वक्त गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाने में हेलीपैड के बन जाने से काफी मदद मिलेगी, पहले घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए जौलीग्रांट लाया जाता था, जहां से एम्स ऋषिकेश तक घायलों को पहुंचाने में काफी समय लग जाता था। इससे समय की बचत हो सकेगी।
एक आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का ट्रायल ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर सफलतापूर्वक किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर ऋषिकेश एम्स के साथ राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को शीघ्र, एम्स जैसे स्तरीय अस्पताल पहुंचाने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। इससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइफ सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए राज्य सरकार के साथ साथ एम्स प्रशासन भी गंभीर है,जिसके मद्देनजर एम्स की ओर से परिसर में हेलीपैड का निर्माण करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में राज्य सरकार व सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से एम्स को हरसंभव सहयोग किया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)