प्रचंड मोदी लहर में डूबा देश, पीएम ने कहा लोकतंत्र की जीत
2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर 2014 से भी ज्यादा शक्तिशाली हो गई है, अकेले भारतीय जनता पार्टी संसद में 300 के आंकड़े को पार कर गई है और अगर एनडीए की बात करें तो खबर लिखे जाने तक बीजेपी के नेतृत्व वाला यह गठबंधन 346-50 सीटों के आसपास अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है ! वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए 90 के आस-पास सीटों पर सिमट गया है जबकि तीसरा मोर्चा बनाने का सपना देख रहे क्षेत्रीय दल 105 के आसपास सिमट गए हैं । उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, इस भारी विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है। इस लोकसभा चुनाव में जो विजयी हुए हैं, उन सभी विजेताओं को मैं हृदयपूर्वक बधाई देता हूं। दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए हैं। दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी अपनी नम्रता, आदर्श को नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है। ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो 4-5 साल से पैसों कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है। ये उसके आशीर्वाद की विजय है। ये विजय उन बेघरों की विजय है जो जीवन भर कच्चे मकान में रहे और आज अपने पक्के घर में रह रहे हैं। ये उन लोगों की विजय है। मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी के बाद मैं देशवासियों से कहना चाहूंगा कि मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा। मेरा पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के सेवा में समर्पित होगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )