अयोध्या राममंदिर भूमिपूजन : 32 सेकंड का है शुभमुहूर्त, यूपी-उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने की दीप जलाने की अपील
बुधवार को यह देश तब इतिहास बनने का साक्षी बनेगा जब करोड़ों हिंदुओं की श्रद्धा के प्रतीक राममंदिर के निर्माण का भूमि पूजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे, तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर गतिविधि पर अपनी नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे जिसके बाद वह भगवान श्री राम लाला का राम जन्म भूमि में दर्शन करेंगे इसके बाद भूमि पूजन और अन्य कार्यक्रम होंगे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि 175 आमंत्रित व्यक्तियों के साथ ही भूमि पूजन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल के परिवार के महेश भागचंदका और पवन सिंघल भी मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होंगे।
भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 32 सेकेंड का है जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच का है। बता दें कि भूमि पूजन से जुड़ा अनुष्ठान गौरी गणेश के पूजन के साथ शुरू हो चुका है। भूमि पूजन में देशभर के 135 संतों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, सीएम योगी ने कहा है कि इस उपलक्ष्य में लोग अपने घरों में दीपक जलाएं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने भी लोगों से ऐसी ही अपील की है, देखिए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)