रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में आज बेंगलुरु में एलएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरी।
राजनाथ सिंह सिंगल इंजन वाले स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं।
इससे पहले पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरी थी, सुखोई दो इंजन वाला विमान है। गौरतलब है कि वायुसेना तेजस विमानों की एक खेप अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। तेजस को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। तेजस हवा से हवा और हवा से जमीन में मार कर सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा तेजस से देश की हवाई सुरक्षा ओर मजबूत होगी और दूसरे देशों में भी अब तेजस की मांग बढ़ने लगी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)