बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, अब 6 महीने ऊखीमठ में रहेंगे भोलेनाथ
Portals of Kedarnath shrine are closed for winter. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए, अब आने वाले शीतकाल के छह महीनों में पंचकेदारो की गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आप भोले बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के दिन शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं, इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज सवेरे साढ़े आठ बजे पूरे विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। उत्सव डोली को मंदिर से बाहर लाने के बाद डोली सीधे अपने गद्दीस्थल ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई।
कपाट बंद होते वक्त केदारनाथ में 1000 से भी ज्यादा संख्या में भक्तजन मौजूद थे, वहीं सेना के बैंड ने अपने मधुर संगीत से माहौल को भक्तिमय और खुशनुमा बना दिया।
आज ही गंगोत्री धाम के कपाट पर बंद किए जा रहे हैं, गंगोत्री धाम के कपाट कल बंद हो गए थे, वहीं 17 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे । इसके साथ ही चार धाम यात्रा का पूरी तरह समापन हो जाएगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)