कोरोना पर आगे की रणनीति पर पीएम मोदी का सभी मुख्यमंत्रियों से डिजिटल मंथन, क्या कहा पढ़िए
अनलॉक वन की समीक्षा और कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए आगे की रणनीति पर प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मंगलवार और बुधवार को विचार विमर्श कर रहे हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अधिकतर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विचार विमर्श किया, जहां संक्रमण के मामले कम हैं, इनमें उत्तराखंड भी शामिल है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई इस बैठक में….
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं। आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है, भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, Co-operative Federalism का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे, हमारे यहां जो smaller factories हैं उन्हें guidance की, Hand-Holding की बड़ी जरूरत है। मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है। Trade और Industry अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए Value Chains पर भी हमें मिलकर काम करना होगा, किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा। इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे, उनकी आय बढ़ेगी और स्टोरेज के अभाव के कारण उनको जो नुकसान होता था, उसे भी हम कम कर पाएंगे, लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा। इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी Processing या Marketing करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं।
आज की बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि आज की VC में सतर्कता रखते हुए किस प्रकार आर्थिक गतिविधियों को बढाया जा सकता है, इस पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल की थीम पर कार्य करने पर भी बल दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)