PM ने देश को खुले में शौच मुक्त घोषित किया, कहा इससे दुनिया अचंभित, अब सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है, उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अहमदाबाद में स्वच्छ भारत अभियान के एक कार्यक्रम में 20,000 से ज्यादा सरपंचों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को शौच मुक्त भारत पेश किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि UNICEF के अनुसार बीते पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से भारत की अर्थव्वयस्था पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, आज पूरा विश्व हमें इसके लिए पुरस्कृत कर रहा है, सम्मान दे रहा है। 60 महीने में 60 करोड़ से अधिक आबादी को शौचालय की सुविधा देना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, ये सुनकर विश्व अचंभित है ! पीएम ने कहा कि आज ग्रामीण भारत ने, वहां के गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। स्वेच्छा, स्वप्रेरणा से और जनभागीदारी से चल रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की ये शक्ति भी है और सफलता का स्रोत भी है।
PM Modi ने इस मौके पर कहा कि अब अगला मिशन जल जीवन और सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करना है, सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है इससे भी जल बचाने में मदद मिलने वाली है, लेकिन देशवासियों की सक्रिय भागीदारी के बिना इस विराट कार्य को पूरा करना मुश्किल है। मोदी ने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे, प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। वर्ष 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)