बौखला गया पाकिस्तान, मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की नहीं दी इजाजत
कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के आधारभूत समझौतों को भी ठेंगा दिखा रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत नहीं दी है। पीएम मोदी 21 सितंबर, 2019 को अमेरिका जाने वाले हैं और इसके लिए पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया गया था कि वह अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति दे, लेकिन पाकिस्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को भी अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने बताया है कि भारत ने मोदी के विमान के लिए 21 सितंबर को जाने के लिए और 28 सितंबर को वापसी की अनुमति मांगी थी, पाकिस्तान ने इसकी अनुमति नहीं दी है। कुरैशी ने कहा कि कश्मीर की मौजूदा स्थिति और भारत के रवैये के मद्देनजर पाकिस्तान ने उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)