Skip to Content

अब बिना पेमेंट के भी बुक करवा सकते हैं ट्रेन टिकट, रेलवे की इस नई सेवा के बारे में जानिए

अब बिना पेमेंट के भी बुक करवा सकते हैं ट्रेन टिकट, रेलवे की इस नई सेवा के बारे में जानिए

Closed
by April 22, 2019 News

आईआरसीटीसी की ओर से पेश किया गया अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड का पायलट प्रोजेक्ट ePayLater इसमें आपकी मदद करेगा।

अगर आप अक्सर रेल यात्रा करते रहते हैं तो आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि आप बिना पैसों का भुगतान किए भी अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ओर से पेश किया गया अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड का पायलट प्रोजेक्ट ePayLater इसमें आपकी मदद करेगा। आप रेलवे के इस यूनीक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हालांकि, आपको टिकट बुकिंग के अगले 14 दिनों के भीतर इसके किराए का भुगतान करना होता है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने आईसीआईसीआई बैंक से गठजोड़ किया है। यात्रियों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए 3.5 फीसद का सर्विस चार्ज देना होता है। यह चार्ज भी यात्रियों से पेमेंट के दौरान लिया जाता है । 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लियये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media