Skip to Content

देश मेंं सीरियल ब्लास्ट और नेताओं की हत्या का खुलासा, NIA ने गिरफ्तार किए 10 लोग

देश मेंं सीरियल ब्लास्ट और नेताओं की हत्या का खुलासा, NIA ने गिरफ्तार किए 10 लोग

Be First!
by December 26, 2018 News

पूरे देश में जगह-जगह सीरियल ब्लास्ट करने और बड़े नेताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे एक मॉड्यूल का खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने किया है, एनआईए ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया और इन लोगों से भारी मात्रा में विस्फोटक, देसी रॉकेट लॉन्चर , 100 के करीब मोबाइल फोन और भारी मात्रा में सिम कार्ड बरामद किए हैं । एनआईए ने 5 लोगों को यूपी से और 5 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, इनमें एक महिला भी है और सब से पूछताछ जारी है । 

एनआईए की ओर से दी गई जानकारी मेंं बताया जा रहा है कि पूरे मॉड्यूल का सरगना मुफ्ती सुहेल है, जो अमरोहा में एक मस्जिद का मौलाना है और दिल्ली का रहने वाला है , यह सभी लोग अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रभावित थे और इनका मुख्य हैंडलर भी विदेश में रहता है। एनआईए के अनुसार उसने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की, इस छापेमारी में 200 के करीब अधिकारी शामिल थे, अभी भी कई जगहों पर छापेमारी हो रही है और छापेमारी में पिस्टल, देसी रॉकेट लॉन्चर, विस्फोटक सामग्री और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा भी बरामद हुआ है। एनआईए के अनुसार इन सभी लोगों की साजिश देश में कई जगह पर सीरियल ब्लास्ट करने और कुछ राजनेताओं को मौत के घाट उतारने की थी।

Mirror News

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media