कट गया अब तक का सबसे महंगा चालान, रकम सुनकर हिल गया वाहन मालिक
नए मोटर वाहन अधिनियम के बाद पूरे देश में यातायात के नियम तोड़ने वालों की शामत आई हुई है, उत्तराखंड सहित देश के सभी इलाकों में परिवहन विभाग और पुलिस इस समय यातायात तोड़ने वालों पर विशेष नजर रख रही है। हमने आपको उत्तराखंड में जहां 10,000 और 25000 के चालान काटने के मामले बताए वहीं दिल्ली में कल ही 200000 रूपये से ज्यादा का चालान काटा है। इस सिलसिले के बीच ओडिशा के संबलपुर में अब तक का सबसे बड़ा चालान कटा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नगालैंड के एक ट्रक ड्राइवर पर 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
हालांकि ओडिशा परिवहन विभाग ने कुल सात ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ये चालान काटा है। ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता पिछले पांच साल से टैक्स नहीं चुका रहे थे। साथ ही वो ट्रैफिक नियमों का भी उल्लघंन कर रहे थे। ये चालान 10 अगस्त 2019 को कटा था लेकिन मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)