हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर फिर बने मुख्यमंत्री, CM त्रिवेन्द्र ने मिलकर दी बधाई
हरियाणा में पांच साल तक सरकार चलाने वाले मनोहर लाल ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ जननायक जनता पार्टी प्रमुख और पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के पड़पोते दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई वरिष्ठ नेता राजभवन में मौजूद थे, समारोह में किसी भी विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मनोहर लाल से मिलकर उन्हें बधाई दी।
90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में भाजपा को इस चुनाव में 40 और जेजेपी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)