लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रहा शांतिपूर्ण, मोदी ने अहमदाबाद में की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. इस चरण में 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों के लिए वोट डाले गए.
निर्वाचन आयोग के अनुसार गोवा में 70.19 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 64.03 फीसदी, कर्नाटक में 60.42 फीसदी, दादरा नगर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दीव में 73 फीसदी, गुजरात में 59 फीसदी मतदान हुआ.
इस चरण में गुजरात की 26 और केरल की सभी 20 सीटों के अलावा कर्नाटक और महाराष्ट्र की 14-14, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, गोवा की 2 सीटों और दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर वोट डाले गए.
त्रिपुरा पूर्व सीट के लिए भी मतदान हुआ, जहां पहले 18 अप्रैल को वोटिंग होनी थी. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट के एक हिस्से में भी वोटिंग हुई, जहां तीन चरणों में चुनाव हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा, गुजरात और गोवा की कुछ विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ.
इस चरण में कई वीआईपी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. केरल से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस प्रमुख उम्मीदवार हैं. वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं. वहीं गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से मैदान में हैं.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News