IS ने ली श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी, अब तक 10 भारतीय सहित 321 मौत
Closed
श्रीलंका में रविवार को देश के गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है। वहीं दूसरी ओर विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 321 हो गई जिनमें 38 विदेशी शामिल हैं। श्रीलंका में हुए सबसे घातक हमले में 10 भारतीयों की भी मौत हुई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर के हवाले से बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से श्रीलंका में हुए बम धमाकों को अंजाम देने की बात कुबूल की है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News