गृहमंत्री अमित शाह ने कहा 2021 की जनगणना में होगा मोबाइल एप का प्रयोग, डिजिटल होगी जनगणना
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा 2021 की जनगणना में होगा मोबाइल एप का प्रयोग, डिजिटल डेटा होने से जनगणना में होगी सहूलियत, कहा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए होना होगा जागरूक, नई दिल्ली में जनगणना भवन की रखी आधारशिला।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली में जनगणना भवन का शिलान्यास किया। सात मंज़िली इस इमारत का निर्माण 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। ये इमारत ग्रीन बिल्डिंग है। इस मौके पर गृह मंत्री ने कहा कि देश के भविष्य के लिए जनगणना का महत्व जानने हेतु जनभागीदारी ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि 2021 में जो जनगणना होगी, उसमें मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा। इसमें कागज़ के साथ डिजिटल रिकार्ड भी रहेगा। पहली बार एनपीआर रजिस्टर बनने जा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2021 में जो जनगणना होगी उसमें हम मोबाइल एप का भी प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जनगणना का डिजिटल डेटा होने से शोधकर्त्ताओं को शोध करने में मदद मिलेगी। गृहमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार अब कागजी डेटा होने के साथ- साथ डिजिटल रिकॉर्ड भी रहेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)