उत्तराखंड – मां चलाती है ब्यूटी पार्लर और बेटे की प्रतिभा का लोहा मान रही अमेरिकी गूगल कंपनी
पिता इस दुनिया में नहीं हैं, मां ने ब्यूटी पार्लर चलाकर बेटे को बड़ा किया और बेटे ने भी मां की मेहनत को जाया नहीं किया और ऐसा काम कर दिया कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल को उसका लोहा मानना पड़ा । हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के देहरादून के ट्रांजिट कैंप निवासी 24 वर्षीय साइबर एक्सपर्ट सत्यम रस्तोगी की । सत्यम ने 20 दिसंबर को गूगल सर्च इंजिन में एक बग खोजा, और गूगल को इस बावत सूचित किया, जिसके बाद गूगल ने अपनी गलती मानी और सत्यम को 500 डॉलर का पुरस्कार भेजा ।
गूगल ने न सिर्फ सत्यम को 500 डॉलर का पुरस्कार भेजा बल्कि उसे अपने कर्मचारियों से मिलने के लिए अमेरिका भी बुलाया है । सत्यम इससे पहले एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में भी गलती खोज चुके हैं । सत्यम ने इज्राइल की प्रख्यात हैकिंग और साइबर एक्सपर्ट यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन पढ़ाई भी की है और वो इस वक्त देहरादून में बेमको साइबर सेक्यूरिटी में काम करते हैं। सत्यम की मां बबली रस्तोगी एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और वो बेटे की सफलताओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं । सत्यम मूल रूप से देहरादून के रहने वाले हैं ।
Mirror News