उत्तराखंड में ठंड को लेकर अलर्ट, पौड़ी की छात्रा की हालत गंभीर और देश-विदेश की खबरें
उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है, उंचे पहाड़ों में जहां बर्फबारी बढ़ गई है वहीं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है । मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटे में पर्वतीय इलाकों में बादल छाये रहेंगे तो मैदानी इलाकों में कोहरा बढ़ सकता है । मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है, उत्तराखंड के तराई के इलाकों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है ।
राष्ट्रीय
1 आम चुनावों की तैयारी के सिलसिले में पीएम मोदी आज से तीन जनवरी तक भाजपा के सांसदों के साथ विचार विमर्श करेंगे, अलग-लग राज्यों के सांसदों से मोदी अलग-अलग ग्रुप में मुलाकात करेंगे, इस दौरान मोदी केन्द्र और राज्य सरकारों के कामकाज पर सांसदों से फीडबैक लेंगे ।
2 वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा है कि अगर बोफोर्स की तरह राफेल विमानों पर भी राजनीति होगी तो इसका खामियाजा वायुसेना भुगतना होगा, धनोवा ने कहा कि बोफोर्स पर हुई राजनीति का खामियाजा थलसेना ने भुगता है ।
3 2019 के आम चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दल गठबंधनों को लेकर सक्रिय हो गए हैं, बिहार में आरएलएसपी नेता उपेन्द्र कुशवाहा जहां एनडीए छोड़ने के बाद कांग्रेस के साथ आ सकते हैं वहीं सपा, बसपा जैसे दूसरे दल भी महागठबंधन को लेकर एक दूसरे पर दबाव बनाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं । इस सबके बीच महागठबंधन को लेकर आज कांग्रेस, आरजेडी, जीतनराम मांझी की पार्टी और आरएलएसपी एक मंच पर आकर संवाददाता सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं ।
4 तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी का कहना है कि विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार के बारे में लोकसभा चुनाव के बाद ही चर्चा हो सकती है, ये जवाब उन्होंने डीएमके नेता स्टालिन के उस बयान के जवाब में दिया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को इस पद का उम्मीदवार बताया था ।
5 हरियाणा में पांच नगर निगमों के चुनावों में भाजपा का कमल खिला है। पार्टी ने हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर निगमों में जीत हासिल कर ली है।
उत्तराखंड
1 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के भारत माता मंदिर में आयोजित आराधना महायज्ञ में संतों से आशीर्वाद लिया ।
2 पौड़ी की उस छात्रा को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिस पर एक सिरफिरे ने कॉलेज से वापस आते वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी । छात्रा के इलाज के खर्च को राज्य सरकार के द्वारा उठाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है । छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।
3 पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से चौकीदार चोर है वाले बयान को लेकर बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देहरादून के कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई हुई । इसके बाद कांग्रेस भी बीजेपी के खिलाफ राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है ।
अंतराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका ने सीरिया से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है। ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट को पराजित कर दिया है जो ट्रम्प शासन के सीरिया में मौजूद होने का एक मात्र कारण है।
Mirror News
अपने आर्टिकल और रचनाएं हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें