उत्तराखंड – फैक्ट्री से गैस का रिसाव, 20 से ज्यादा मजदूर अस्पताल में भर्ती
सोमवार दिन में काशीपुर के महुआखेड़ा गंज की स्थित फ्लेक्सी टफ फैक्ट्री मे गैस का रिसाव होने से 20 से ज्यादा मजदूरों की हालत खराब हो गई गंभीर हालत में इन मजदूरों को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है! अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है मजदूरों की हालत देख कर लग रहा है की फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ होगा! फेक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दिन के वक्त जब सभी लोग एक जगह पर बैठकर लंच कर रहे थे ,इस वक्त अचानक एक सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा जिससे मजदूरों के सिर में दर्द और सीने में दर्द की शिकायत शुरू हो गई कुछ मजदूर बेहोश हो गए और उल्टी करने लगे।
इसको देख रही फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी मजदूरों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Mirror News
(2018 में आपने और हमने मिलकर मिरर उत्तराखंड को उत्तराखंड का नंबर वन पोर्टल बनाया अब 2019 में हमारा मकसद उत्तराखंड के हर जिले में इस पोर्टल के जरिए एक युवा को रोजगार देना है! )