जीएसटी परिषद की बैठक के बाद जीएसटी की नयी दरें लागू , पढ़िए क्या-क्या होगा सस्ता
जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक के बाद कई सामानों पर जीएसटी घटा दिया गया है, इसे नये साल में आम आदमी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है, वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 33 वस्तुओं को 18 फीसदी स्लैब से 12 व 5 फीसदी के स्लैब में लाया गया है। अब 28 फीसदी वाले स्लैब में सिर्फ 28 आइटम बचे हैं, बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों को बताया कि…
1 टीवी, मॉनीटर, टायर्स, पॉवर बैंक, बैटरी आदि पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
2 सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर से जीएसटी नहीं कम किया गया है ।
3 मूवी टिकट में सौ रुपये तक के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी कम हुआ है और इससे ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत से जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है ।
4 धार्मिक हवाई सेवाओं पर अब सिर्फ़ 5 फ़ीसदी GST लगेगा । बिजनेस क्लास के लिए 12% होगा।
5 बैंकों की तरफ से जन-धन खाताधारकों को दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है।
6 थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी 18% से 12% कर दिया गया है। ये सभी नई दरें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी ।
Mirror News