कोरोना काल की मंदी से उबरने लगी देश की अर्थव्यवस्था, केन्द्रीय वित्त सचिव ने कहा लगातार हो रहा है सुधार
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अब देश धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था में आई भारी मंदी से उबरने लगा है, केन्द्रीय वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा है कि सरकार द्वारा समय-समय पर किए गए प्रयासों से अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार के संकेत मिल रहे हैं और ज़्यादातर क्षेत्र पूर्व कोविड स्तर पर लौटते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी तक समाप्त नहीं हुई है लेकिन अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देखे जा सकते हैं। इसका अर्थ है कि अलग-अलग समय पर विभिन्न स्तरों पर किए गए उपचारात्मक उपायों के परिणाम मिल रहे हैं। रविवार को आये जीएसटी संग्रह के आंकड़ो से भी इस बात की पुष्टि होती है कि अर्थव्यवस्था का पहिया तेजी से दौड़ने लगा है। अक्टूबर महीने में देश में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1 लाख 5 हजार करोड़ से भी ज्यादा रहा है। इतना ही नही देश के अधिकांश राज्यों में जीएसटी संग्रह भी बढ़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लगातार समीक्षा की और लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया। चाहे फिर वह पीएम जनधन योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे जमा करना हो या फिर किसानों को उनकी किस्त समय से पहले पहुंचाना हो या फिर एमएसपी या ईपीएफओ के तहत व्यापारियों या कर्मचारियों को राहत देना हो सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)