Skip to Content

Dehradun : IMA पासिंग आउट परेड, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर Cadets को आगाह किया

Dehradun : IMA पासिंग आउट परेड, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर Cadets को आगाह किया

Closed
by December 7, 2019 News

देहरादून में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। Defence minister Rajnath Singh attends indian military academy Dehradun passing out parade.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी भारत की शौर्य परम्परा से जुड़ी हुई है। इस अकादमी ने लोगों को देश और समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए हर तरह का बलिदान देने की प्रेरणा दी है। पाकिस्तान पर भी Defence Minister Rajnath Singh खुलकर बोले।

रक्षामंत्री ने कहा कि सारी दुनिया यह भी जान चुकी है कि 9/11 को अंजाम देने वाला और आतंकवादी संगठन अलकायदा का सरगना अगर कहीं पाया गया तो पाकिस्तान में पाया गया। सारी दुनिया यह भी जानती है कि 26/11 को अंजाम देने वाले संगठन लश्कर-ए-तयैय्यबा के लोग भी वहां पाकिस्तान में बैठे हुए हैं, इसके बावजूद आतंकवाद के खतरे के प्रति हमेशा सजग हरने की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तान में Terrorism State Policy होने के साथ-साथ वही मौजूद Non State Actors भी इतने ताकतवर हो रखे है कि पाकिस्तानी रंगमंच पर State Actors की भूमिका कठपुतलियों से अधिक कुछ नहीं है, भारत के Western Front पर एक Hostile Neighbour के रूप में पाकिस्तान ने Terrorism को अपनी State Policy बनाया हुआ है। सामने आकर वह चार बार लड़ कर परास्त हो चुका है मगर अजब पड़ोसी है कि अपनी हरकतों से बाज नही आता, राजनाथ ने कहा कि भारत के Western Front पर एक Hostile Neighbour के रूप में पाकिस्तान ने Terrorism को अपनी State Policy बनाया हुआ है। सामने आकर वह चार बार लड़ कर परास्त हो चुका है मगर अजब पड़ोसी है कि अपनी हरकतों से बाज नही आता।

राजनाथ सिंह IMA Cadets को बोले कि इसलिए आपको आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए हमेशा खुद को तैयार रखना है। हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एक Multi-Pronged Strategy अपनायी हुई है जिसके Positive Results भी सामने आये है।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media