ईरान ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए एक कैदी को फांसी दी, ये ऐसी पहली ज्ञात मौत की सजा
08 Dec. 2022. ईरान का कहना है कि उसने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए एक कैदी को फांसी दे दी है, इसे अशांति से जुड़ी पहली ज्ञात मौत की सजा के तौर पर देखा जा रहा है।
कैदी की पहचान देश की न्यायपालिका द्वारा संचालित मिज़ान समाचार एजेंसी द्वारा मोहसिन शेखरी के रूप में की गई है। अर्ध-आधिकारिक तसनीम समाचार एजेंसी के अनुसार तेहरान में एक सुरक्षा गार्ड को चाकू से घायल करने और एक सड़क को अवरुद्ध करने का आरोप उस पर लगाया गया था।
एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि ईरानी अधिकारी कम से कम ऐसे 21 लोगों के लिए मौत की सजा की मांग कर रहे हैं। दशकों के अपने शासन के दौरान सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहे ईरानी शासन ने क्रूर कार्रवाई के साथ विरोध का जवाब दिया है, जिसमें अभी तक कम से कम 475 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है।
ईरान ने अपने विदेशी दुश्मनों के साथ-साथ कुर्द अलगाववादियों पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है, लेकिन इसके दावों की देश में ही जमकर आलोचना हो रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)