चीन से तनाव के बीच उत्तराखंड सीमा पर वायुसेना सक्रिय, यहां उतार दिया बड़ा सामरिक जहाज
इन दिनों चीन से तनाव के बीच भारत-चीन सीमा पर सेना और वायुसेना पूरी तरह से सक्रिय है, लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनाव के बाद देश की पूरी चीन सीमा पर सेना और वायुसेना अलर्ट मोड पर है, इसका असर उत्तराखंड में भी देखा गया। उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले की सीमाएं चीन से लगती हैं, चमोली जिले से सटी हुई चीन सीमा पर चीन के सैनिकों ने कई बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन भी किया है, इसी को देखते हुए सीमा पर इस समय आइटीबीपी और सेना की संख्या और सतर्कता को बढ़ाया गया है, वायु सेना भी यहां सक्रिय हो चुकी है।
बुधवार को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायु सेना के AN-32 मालवाहक विमान ने कई बार लैंडिंग और टेक ऑफ किया, गढ़वाल से सटी चीन सीमा को देखते हुए इस हवाई पट्टी को सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, यहां से चीन सीमा की जमीनी दूरी 100 से 120 किलोमीटर के बीच है। पिछले कुछ सालों में चीन के खिलाफ सीमा पर सामरिक ढांचे के विकास के तहत इस हवाई पट्टी पर वायु सेना लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। पूर्व में भी वायु सेना ने अपने जरूरी विमानों को यहां पर उतारा था और बुधवार को वायुसेना की विमान उतारने की एक्सरसाइज को चीन के साथ बढ़े हुए तनाव के रूप में देखा जा रहा है।
चमोली जिले के बड़ाहोती और माणा पास से लगी चीन सीमा को काफी संवेदनशील माना जा रहा है, पूर्व में इन जगहों पर चीनी सेना ने भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की थी, हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की सक्रियता के कारण चीनी सेना वापस लौट गई, वहीं पिथौरागढ़ जिले के लिपु पास में जवानों और कैलाश मानसरोवर यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए गए ढांचे का भी चीनी सेना अपनी सीमा से बैनर दिखाकर विरोध कर रही है, सूत्रों के अनुसार लगभग 2 हफ्ते पहले चीनी सेना ने यहां पर अपनी सीमा से बैनर दिखाकर विरोध जताया था, फिलहाल हालात यहां शांतिपूर्ण हैं, लेकिन उत्तराखंड से सटी चीन सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां सेना और आईटीबीपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही वायुसेना ने भी इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। दरअसल पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड की चीन सीमा तक सड़क बनाने और दूसरे आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की कवायद हुई है, चीन इसे सही नजर से नहीं देख रहा, ऐसे में माना जा रहा है कि लद्दाख की ही तरह चीन उत्तराखंड से सटी सीमा पर भी आने वाले समय में तनाव खड़ा कर सकता है, इसी को देखते हुए यहां सेना, आईटीबीपी और वायु सेना पहले से अलर्ट मोड पर हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)