Skip to Content

बड़ा बेटा बना सेना में अफसर, छोटा बनने वाला है फाइटर पायलट, हवलदार बाप और मां के लिए खुशी का अवसर

बड़ा बेटा बना सेना में अफसर, छोटा बनने वाला है फाइटर पायलट, हवलदार बाप और मां के लिए खुशी का अवसर

Closed
by June 10, 2023 All, News

10 June. 2023. Dehradun. देश सेवा का जज्बा भारत के युवाओं में कूट-कूट भरा है और खासकर उत्तराखंड की बात करें तो यहां के युवाओं ने हमेशा देश सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, शनिवार को जब भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई तो तब भी जनसंख्या के लिहाज से देश को सबसे ज्यादा सेना में अफसर देने वाला राज्य उत्तराखंड बना और इस मौके पर युवाओं के देश सेवा के जज्बे की कई कहानियां सामने आई।

देहरादून के डोईवाला विधानसभा के नकरोंदा निवासी मनीष कुमार आईएमए से पास आउट हो गए है। जिससे इलाके में खुशी की लहर है। मनीष कुमार के पिता सुनील कुमार भी असम राइफल में हवलदार हैं। उनकी माता गृहणी हैं। मनीष की शिक्षा नार्थ ईस्ट में ही हुई है, जहां उनके पिता असम राइफल में तैनात थे। मनीष का छोटा भाई आशीष कुमार भी एनडीए में बतौर एयर फोर्स फ्लाइट अफसर की ट्रेनिंग ले रहा है।

शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में मनीष के माता-पिता के साथ-साथ उनका भाई आशीष भी मौजूद था, इस मौके पर पूरे परिवार ने मनीष के कंधे में सितारे सजाए।

दरअसल शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई, इस मौके पर भारतीय सेना को 331 अधिकारी मिले, जबकि 42 मित्र देशों के कैडेट्स ने भी यहां ट्रेनिंग ली और अब वह अपने देश की सेना में अधिकारी बनेंगे। पासिंग आउट परेड की सलामी भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने ली, इस मौके पर पूरा भारतीय सैन्य अकादमी का ग्राउंड देश सेवा के जज्बे से लबालब दिखा।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media