Uttarakhand : SSB के पचास जवान मिले कोरोना संक्रमित, पूरे ट्रेनिंग सेंटर में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्वालदम में एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर में 50 एसएसबी जवानों के कोरोनावायरस संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इन जवानों का अब भराड़ीसैंण कोविड-19 सेंटर में इलाज किया जाएगा। पूरे एसएसबी परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि यह सभी जवान असम से ट्रेनिंग करने के लिए यहां आए हुए थे।
यह सभी जवान 17 अगस्त को असम से ट्रेनिंग के लिए यहां बिनातोली ट्रेनिंग सेंटर में आए हुए थे, उसके बाद इन जवानों को यहां पर क्वॉरेंटाइन किया गया था। पिछले दिनों जब इन जवानों की जांच की गई तो इनमें से 50 जवान कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। फिलहाल जवानों को ट्रेनिंग सेंटर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है और चमोली जिला प्रशासन की ओर से इन जवानों को भराड़ीसैंण स्थित कोविड-19 सेंटर में भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
इस सबके बीच शुक्रवार को राज्य में 588 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं। इसके बाद राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17865 हो गई है, इसमें से 12124 लोगों का इलाज कर लिया गया है। राज्य में अभी तक 239 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)