व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया, आज अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
22 June. 2023. International Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी न्यूयॉर्क यात्रा खत्म करने के बाद वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं, यहां प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया, एयरपोर्ट पर जहां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, वहीं भारतीय समुदाय के लोगों ने यहां प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन भी मौजूद थीं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ वर्जिनियां के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया, यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ” विकास की गति को बनाए रखने के लिए भारत और अमेरिका को प्रतिभा की आवश्यकता है। एक ओर अमेरिका में उच्च श्रेणी के शैक्षणिक संस्थान और उन्नत प्रौद्योगिकियां हैं, दूसरी तरफ भारत में दुनिया की सबसे बड़ी यूथ फैक्ट्री है, इसीलिए मेरा मानना है कि भारत-अमेरिका साझेदारी टिकाऊ और समावेशी वैश्विक विकास का इंजन साबित होगी।”
वहीं जिल बाइडेन ने कहा कि ” हमारा रिश्ता सिर्फ सरकारों के बारे में नहीं है। हम उन परिवारों और मित्रता का जश्न मना रहे हैं जो दुनिया भर में फैले हुए हैं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को महसूस करते हैं, अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी और व्यापक है क्योंकि हम संयुक्त रूप से वैश्विक चुनौतियों से निपटते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस राजकीय यात्रा के दौरान न सिर्फ भारत और अमेरिका के रिश्ते को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे बल्कि अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भव्य रात्रि भोज भी दिया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)