PM Modi US Visit : आतंकवाद से लेकर कारोबार की बात, कमला हैरिस से भी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका पहुंचने पर क्वाड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने बताया कि दोनों नेताओं ने मुक्त और खुले और समावेशी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की प्रतिबद्धता को दोहराया। शृंगला ने कहा कि दोनों नेताओं ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन परियोजना को समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। वहीं पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने हाल ही में आयोजित पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश और रक्षा मंत्रियों की 2+2 वार्ता सहित दोनों देशों के बीच नियमित होने वाली उच्च-स्तरीय बैठकों पर संतोष जताया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत जून 2020 में लीडर्स वर्चुअल समिट के बाद से हासिल की गई प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के लिए निकट सहयोग जारी रखने और खुले, मुक्त, समृद्ध और नियम आधारित हिन्द प्रशांत क्षेत्र के साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की, पीएम मोदी संग मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया, और पाकिस्तान को कहा कि वह अपने यहां आतंकी संगठनों पर एक्शन ले, जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े। प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अफ़ग़ानिस्तान सहित हालिया वैश्विक घटनाक्रम पर विचार साझा किए साथ ही दोनों ने मुक्त, खुले और समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे में विभिन्न कंपनियों के सीईओ के साथ भी मुलाकात की, इसमें भारत में कारोबार के लिए बदलते माहौल और निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई।
अब प्रधानमंत्री को महत्वपूर्ण क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी पीएम मोदी की मुलाकात है। इसके बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे। आतंकवाद, चीन-पाकिस्तान की चुनौती, कोविड महामारी और दूसरी समसामयिक चुनौतियों को देखते हुए ये सभी कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)