अभेद्य किला, एयर इंडिया वन, अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी जिस जहाज से यात्रा कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं, अपनी 4 दिन की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस जहाज में सवार होकर अमेरिका पहुंचे हैं वह हाल ही में तैयार किया गया बोइंग B 777 हवाई जहाज है जिसको भारत में अब प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए उपयोग किया जा रहा है।
इस जहाज ने इस बार भारत और अमेरिका के बीच किसी प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए रिकॉर्ड बनाया है, पहले ऐसी यात्राओं के लिए उपयोग किए जाने वाले हवाई जहाज को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में रोकना पड़ता था लेकिन पहली बार है कि प्रधानमंत्री के जहाज ने सीधे भारत से अमेरिका की यात्रा की है। प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए उपयोग किया जाने वाला यह जहाज हवा में उड़ता एक अभेद्य किला है।
इस जहाज से सवारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि लंबी यात्राओं के दौरान उन्हें किस तरह से अपनी फाइलें निपटाने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे हैं और यहां प्रधानमंत्री का क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ जैसे प्रमुख कार्यक्रम हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी पीएम मोदी की मुलाकात है, अमेरिका पहुंचने पर अमेरिका में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)