पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच फोन पर हुई महत्वपूर्ण बातचीत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच में फोन में बातचीत हुई है। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका साझेदारी को लेकर बातचीत हुई है।
भारतीय न्यूज़ एजेंसी की ओर से खबर दी गई है कि यह फोन कॉल अमेरिका की उपराष्ट्रपति की तरफ से किया गया था। कोरोना महामारी के बीच इस बातचीत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन की ओर से घोषणा की गई है कि अमेरिका 25 मिलियन कोविड-19 वैक्सीन विदेशों को दान करेगा, इसमें से अधिकांश डब्ल्यूएचओ के जरिए विभिन्न देशों को दी जाएंगी जबकि एक हिस्सा उन देशों को सीधा दिया जाएगा जहां कोविड-19 के ज्यादा मामले हैं, जिनमें कनाडा, मेक्सिको और भारत जैसे देश हैं। अमेरिकी प्रशासन की ओर से पुष्टि की गई है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मेक्सिको, भारत, ग्वाटेमाला और कैरेबियाई समूह के राष्ट्राअध्यक्षों के साथ बातचीत की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)