कश्मीर में मारा गया आतंक का डॉक्टर, 3 बीजेपी नेताओं की हत्या में भी था शामिल
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने रविवार को हुई मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुज़ाहिदीन के प्रमुख सैफुल्ला को मार गिराया है। वहीं इनसे जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक दिलबाग सिंह ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि मध्य कश्मीर स्थित श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान यह कामयाबी हाथ लगी है। श्रीनगर के पुराने हवाई क्षेत्र के पास रंगरेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने उनको घेरने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले 3 बीजेपी नेताओं की हत्या में भी सेफुल्लाह शामिल था, सेफुल्लाह से पहले रियाज नायकू और बुरहान वानी भी घाटी में हिज्बुल के चीफ रह चुके हैं। सैफुल्लाह घायल आतंकियों का इलाज भी करता था, इसलिये उसे डॉक्टर नाम से भी जाना जाता था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)