पढ़िए इस हफ्ते का अपना साप्ताहिक राशिफल टैरो कार्ड के जरिए, आचार्य नंदिता द्वारा
18 June. 2023. साप्ताहिक टैरो भविष्यफल
( १७ जून – २३ जून २०२३) नन्दिता पाण्डेय ऐस्ट्रोटैरोलोजर , आध्यात्मिक गुरु, लाइफ कोच
मेष ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती जाएगी एवं निवेशों द्वारा अच्चे फ़ायदे प्राप्त होंगे।सेहत में धीरे धीरे सुधार इस सप्ताह नज़र आएँगे। प्रेम संबंध में सूझबूझ के साथ निर्णय लेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। परिवार के मामलों में आप जितना अधिक भविष्योन्मुखी रहेंगे उतना अधिक सुकून प्राप्त होगा। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत की आवश्यकता है ताकि उन्नति के संयोग बनेंगे। सप्ताह के अंत में किसी के साथ अहं के टकराव बड़ सकते हैं।
शुभ दिन : १९,२०
वृषभ ( २२ अप्रैल – २१ मई ) :
यह सप्ताह संयम के साथ निर्णय लेने वाला सप्ताह है। यात्राओं के दौरान एक बैलेन्स बना कर यात्रा करेंगे तो सुखद अनुभव रहेंगे। परिवार में खुशियाँ प्राप्त करने के लिए इस सप्ताह आपके द्वारा की गयी मेहनत भविष्य में आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। प्रेम संबंध में ऐंज़ाइयटी बढ़ेगी एवं जिस तरह के बदलाव आप चाहते हानि अभी उन्हें प्राप्त करने में समय अधिक लगेगा। कार्य क्षेत्र में भी कष्ट रहेंगे एवं किसी साझेदारी में किए गए कार्य को लेकर मन असंतुष्ट रहेगा। आर्थिक मामलों में व्यय की स्तिथियाँ बन रही हैं। सप्ताह के अंत में समय अनुकूल होता जाएगा एवं मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ दिन : २२,२३
मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) :
कार्य क्षेत्र में उन्नति के शुभ संयोग बन रहे हैं एवं आपका मन अपने प्रोजेक्ट की सफलता को देख कर प्रसन्न रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय अनुकूल है एवं किसी नए निवेश द्वारा शुभ फल प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं आप अपने जीवन साथी के सानिध्य में ख़ुश रहेंगे। परिवार में भी ख़ुशियाँ दस्तक दे रही हैं एवं संतान समबंधित सुख भी प्राप्त होगा। सेहत में बहुत अधिक पोस्सेस्सिव होना आपके हक़ में नहीं है एवं इस सप्ताह थोड़ा सा रिलैक्स रहेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। इस सप्ताह यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम सामने आएँगे। सप्ताह के अंत में कोई सुखद समाचार भी प्राप्त करेंगे।
शुभ दिन : १७,१८,१९,२१,२३
कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई ) :
इस सप्ताह आपकी सेहत में काफ़ी सुधार रहेंगे एवं तंदुरुस्ती महसूस होगी। परिवार का भी भरपूर सपोर्ट इस सप्ताह नज़र आएगा एवं मन प्रफुल्लित रहेगा। इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वार अशुभ संदेश प्राप्त होंगे एवं यात्राओं के दौरान कुछ नए दोस्त बन सकते हैं जो भविष्य में आपके काम आएँगे। प्रेम संबंध में भी समय रोमांटिक रहेगा एवं लव लाइफ में ख़ुशियाँ दस्तक देंगी। कार्य क्षेत्र में साधारण उन्नति के संयोग बन रहे हैं एवं अपने प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए आपको थोड़ा सा मेहनत अधिक करने की आवश्यकता है। आर्थिक मामलों के लिए यह समय कठिन हो सकता है एवं धन व्यय अधिक रहेंगे।
शुभ दिन : १७,२०,२१,२२
सिंह ( २२ जुलाई – २१ अगस्त )
आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह उत्तम है एवं काहिं से रुके हुए धन के वापस आगमन के संदेश भी प्राप्त हो सकते हैं। इस सप्ताह कौर कच हरी के अगर मामले हैं तो उनके द्वारा भी धन लाभ हो सकते हैं। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं आपकी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने में आपको किसी की मदद भी मिलेगी। परिवार में सुख सौहार्द बना रहेगा एवं किसी पितृतुल्य व्यक्ति की मदद से जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी। इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में अकेलापन महसूस कर सकते हैं एवं कष्ट बड़ेंगे।सप्ताह के अंत में समय शनै शनै अनुकूल होता जाएगा।
शुभ दिन : १७,१९,२१
कन्या : ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) :
इस सप्ताह किसी नए स्थान पर यात्रा करने का मन भी बना सकते हैं एवं यात्राओं द्वारा मधुर स्मृतियाँ बनेंगी एवं मन ख़ुश रहेगा। कार्यक्षेत्र में धीरे धीरे सुधार आएँगे। सेहत में भी इस सप्ताह खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे एवं तंदुरुस्ती महसूस करेंगे भले ही वह आपकी अपेक्षाओं से कमतर ही क्यूँ ना हो। प्रेम संबंध में आपके द्वारा बरते गए आलस्य से नुकसान हो सकता है। आर्थिक व्यय इस सप्ताह अधिक रहेंगे एवं महिला वर्ग पर व्यय अधिक होते नजर आ रहे हैं। परिवार में किसी युवा को लेकर मन असंतुष्ट रहेगा। सप्ताह के अंत में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ दिन : २२,२३
तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं रुके हुए प्रोजेक्ट दोबारा से शुरू हो सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामले इस सप्ताह आपके हक़ में फ़ैसला देंगे। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। सेहत में धीरे धीरे सुधार आते जाएँगे। इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वार अभी शुभ परिणाम सामने आएंगे भले ही वह आपकी अपेक्षा से कम ही क्यों ना हों। परिवार में किसी महिला को लेकर मन परेशान रहेगा लेकिन बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएँगे तो बेहतर होगा। इस सप्ताह व्यय अधिक रहेंगे। सप्ताह के अंत में किसी ऐसे व्यक्ति की मदद से जीवन में सुकून आएगा जिनकी आर्थिक मामलों में पकड़ अच्छी है।
शुभ दिन : १७,१८,२२,२३
वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर )
किसी नए प्रोजेक्ट द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे एवं कार्य क्षेत्र में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आर्थिक मामलों में भी समय अनुकूल रहेगा एवं धन लाभ रहेगा। धन वृद्धि के मामलों में आपको किसी की मदद भी मिलेगी। इस सप्ताह थोड़ा सा योग एवं ध्यान अवश्य करें, ऐसा करने से चित्त तो शांत होगा ही,साथ ही में सेहत में अच्छे सुधार नज़र आएँगे। परिवार में भी एक नयी शुरुआत जीवन में सुख सौहार्द लेकर आएगी एवं मन प्रफुल्लित रहेगा। यात्राओं द्वारा साधारण सफलता हासिल करेंगे एवं उन्हें टाल दें तो बेहतर होगा। प्रेम संबंध में किस पितृतुल्य व्यक्ति की वजह से आपसी तनाव बड़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में समय धीरे धीरे अनुकूल होता जाएगा।
शुभ दिन : १८,१९,२०,२१
धनु ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर )
आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभ है एवं किसी महिला की मदद से धन लाभ होंगे। कार्यक्षेत्र में लिखा पड़ी के किसी भी काम को भली भाँति पढ़ कर भेजें अन्यथा भविष्य में कष्ट बड़ सकते हैं। इस सप्ताह के उत्तरार्ध में समय अनुकूल होता जाएगा एवं परिवार में खुशियाँ दस्तक देंगी। इस सप्ताह यात्राओं के दौरान लापरवाही न बरतें तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे। प्रेम संबंध में स्ट्रेस अधिक हो सकता है एवं किसी समाचार को प्राप्त कर मन दुखी हो सकता है। सेहत की तरफ़ भी इस सप्ताह ध्यान देने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में सूझबूझ के साथ निर्णय लेंगे तो बेहतर होगा।
शुभ दिन : १९,२२
मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी )
आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह उत्तम्हाई एवं धन वृद्धि के शुभ संयोग इस सप्ताह बनते जाएँगे। आप अपने निवेशों को लेकर काफ़ी कांतरोल में रहेंगे एवं अपने मन माफ़िक़ बदलाव भी उनपर लेकर आ सकते हैं। प्रेम संबंध में समय रोमंतिक रहेगा एवं आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र में अपनी राय खुल कर सामने रखना आपके हित में फ़ैसला लेकर आ सकता है। यात्राओं कि इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर होगा। परिवार में किसी बात को लेकर मन असंतुष्ट रहेगा। सेहत की तरफ़ भी ध्यान देने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में आपके जीवन में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे।
शुभ दिन : १७,१८,१९,२३
कुंभ ( २२ जनवरी – १८ फरवरी )
कार्य क्षेत्र में सेलब्रेशन के शुभ संयोग बन रहे हैं एवं प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण होते जाएँगे। आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल रहेगा एवं धन लाभ होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको कोई धन समबंधित अनुकूल समाचार प्राप्त हो सकता है। सेहत में भी काफ़ी सुधार इस सप्ताह से रहेंगे एवं इस सप्ताह शुरू की गयी कोई हेल्थ एक्टिविटी आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगी।लव लाइफ़ में आपसी अंडर्स्टैंडिंग काफ़ी अच्चे रहेगी एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा। परिवार में समय अनुकूल रहेगा एवं इस सप्ताह आपके द्वारा की गयी मेहनत भविष्य में आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएँगी। यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर परिणाम सामने आएँगे।
शुभ दिन : १७,१८,१९,२०
मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च )
कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक फोकस के साथ काम करेंगे उतना अधिक सफल भी होंगे। आर्थिक मामलों के लिए भी यह सप्ताह शुभ है एवं धन लाभ की परबाल स्थितियां बन रही हैं। इस सप्ताह आपके लिए किसी मातृतुल्य महिला की मदद से धन वृद्धि के संयोग बनेंगे। प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदूरध होगा एवं आप अपने साथी के साथ किसी बेहतर स्थान पर शिफ्ट होने का मन भी बना सकते हैं। सेहत में भी काफ़ी सुधार इस सप्ताह नज़र आएँगे। यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर होगा। परिवार के मामलों में भी इस सप्ताह स्ट्रेस अधिक रहेंगे एवं ऐंज़ाइयटी महसूस होगी।
शुभ दिन : १७,१८,१९,२०
आचार्य नंदिता पान्डे
nandita.pandey@gmail.com
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)