चीन से तनाव के बीच वायुसेना के पास आ रहे ये खतरनाक विमान, पाकिस्तान और कमजोर पड़ेगा
भारतीय वायुसेना की ताकत अब और बढ़ जायेगी, चीन से तनाव के बीच भारत द्वारा खरीदे गये पांच रफाल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत के लिये रवाना हो गये हैं। इन विमानों के आने के बाद सामरिक दृश्टि से देश की ताकत में काफी बढ़त होगी।
दरअसल वायु सेना के लिए पहले बैच के पाँच रफाल लड़ाकू विमान सोमवार को फ़्रांस से अंबाला एयरबेस के लिए रवाना हो गए। भारत तक अपनी उड़ान के दौरान रफाल विमानों का जत्था संयुक्त अरब अमीरात में रुकेगा, उसके बाद ये 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पहुंचेगा। विमान को 29 जुलाई को मौसम के मुताबिक वायु सेना स्टेशन अंबाला में शामिल किया जाएगा। भारतीय पायलट इन विमानों को उड़ा रहे हैं, वायुसैनिकों और पायलटों ने विमान को लेकर ट्रैनिंग ली हुई है। आगे आप वीडियो देख सकते हैं, भारत ने फ्रांस से 36 रफाल विमान खरीदे हैं, पांच अभी पहुंच रहे हैं बाकी 31 बाद में आएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)