Skip to Content

चीन सीमा पर सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी

चीन सीमा पर सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी

Closed
by June 19, 2020 News

भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये बात की। पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प पर ये बैठक बुलाई गई थी। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सर्वदलीय बैठक में 20 दलों के अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सरकार के द्वारा राजनयिक स्तर और सैन्य स्तर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस बैठक की शुरुआत में सभी शहीद जवानों को प्रधानमंत्री सहित सभी दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि भी दी। बैठक के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया। आइये अब आपको बताते हैं क् क्या कहा प्रधानमंत्री ने….

प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि पूर्वी लद्दाख में जो हुआ, न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आँख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। उनका ये शौर्य, ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा, प्रधानमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर, चीन द्वारा LAC पर जो किया गया है, उससे पूरा देश आहत है, आक्रोशित है। ये भावना हमारी इस चर्चा के दौरान भी आप सबके माध्यम से बार-बार दिखाई दी है, पीएम मोदी ने राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि मैं आपको भी आश्वस्त कर रहा हूं कि हमारी सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। Deployment हो, Action हो, Counter Action हो, जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास ये Capability है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देख सकता। आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ Move करने में भी सक्षम है, ऐसे में, हमने जहां एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, वहीं दूसरी तरफ डिप्लोमैटिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात दो टूक स्पष्ट कर दी है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 


Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media