प्रधानमंत्री ने गांवों में कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिये ये महत्वपूर्ण निर्देश, उच्चस्तरीय बैठक में की स्थिति की समीक्षा
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की, इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस दौरान प्रधानमंत्री को बताया गया कि अब देश में हर हफ्ते 1.3 करोड़ कोरोना संक्रमण के टेस्ट हो रहे हैं जबकि मार्च में यह संख्या महज 50 लाख थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वक्त की जरूरत है कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने की रणनीति पर बल दिया जाए। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि उन जगहों पर जहां पॉजिटिविटी रेट या कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या ज्यादा है वहां टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर टेस्टिंग और संक्रमण की निगरानी करनी चाहिए, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सभी संबंधित उपकरण देकर ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया जाए। ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की सप्लाई को भी सुनिश्चित किया जाए। वही वेंटिलेटर और दूसरे उपकरणों को चलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण मुहैया कराने के आदेश भी प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)