Video प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान, अब केंद्र सरकार मुफ्त में लगाएगी वैक्सीन, 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को नवंबर तक मुफ्त राशन भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम 5:00 बजे राष्ट्र को संबोधित किया, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानीकि 21 जून से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण के लिए केंद्र राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग निजी अस्पतालों में टीका लगवाना चाहते हैं वो वैक्सीन का मूल्य चुकाकर टीका लगवा सकते हैं, लेकिन निजी अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत पर ₹150 से ज्यादा का सर्विस चार्ज नहीं ले सकते। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक के लिए बढ़ाया गया है। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को कोरोना काल के दौरान मुफ्त राशन दिया गया है। और क्या-क्या कहा प्रधानमंत्री ने, आगे आप पूरा वीडियो देख सकते हैं…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)