देश में बढ़ते ओमिक्रोन पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, पूरी खबर पढ़ें
23 Dec. 2021. Delhi. कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री ने देश भर में कोविड-19 की स्थिति, ओमिक्रोन और स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पीएम मोदी ने कहा कि नए संस्करण ओमिक्रोन को देखते हुए हमें सतर्क और सावधान होना चाहिए, सुनिश्चित करें कि जिला स्तर से शुरू होकर राज्यों में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत किया जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि स्थिति सरकार के नजर में है और राज्यों को पूरी मदद की जा रही है, त्वरित और प्रभावी संपर्क ट्रेसिंग, परीक्षण में तेजी लाने, टीकाकरण में तेजी लाने और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कम टीकाकरण, बढ़ते मामलों, अपर्याप्त स्वास्थ्य ढांचे वाले राज्यों में उनकी सहायता के लिए केंद्र अपनी टीमों को भेजेगा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)