यूरोपीय परिषद की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा कोविड-19 से निपटने के लिए साझेदारी बहुत जरूरी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूरोपीय परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए, इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष आमंत्रण मिला हुआ था। बैठक में यूरोपीय परिषद के 27 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के टीकों पर उन्हें बनाने वाली कंपनियों द्वारा पेटेंट छोड़ने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव पर यूरोपीय यूनियन से समर्थन मांगा है। बैठक में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत और यूरोपीयन यूनियन की साझेदारी अति आवश्यक है।
प्रधानमंत्री ने यूरोपियन यूनियन की इस बैठक में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया, प्रधानमंत्री ने यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों के नेताओं को भारत के साथ लगातार संबंध मजबूत करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)