कोरोना तभी हारेगा जब आप ‘दो गज की दूरी मास्क जरूरी’ संकल्प का पालन करेंगे : पीएम मोदी ‘Mann Ki Baat’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया, प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि कोरोना तभी हारेगा जब आप सुरक्षित रहेंगे और 2 गज की दूरी मास्क जरूरी संकल्प का पालन करेंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना काल में लोगों को अपने दायित्वों का एहसास है, विभिन्न आयोजनों में जिस प्रकार की संयम और सादगी देखने को मिल रही है वह अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश लोकल खिलौनों के लिए वोकल हो, उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम अपने बच्चों और युवाओं के लिए लोकल खिलौने बनाएं, प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पर नई शिक्षा नीति में भी ध्यान दिया गया है। बच्चे खिलौनों के जरिए सीखें, खिलौने बनने वाली जगहों पर जाएं और खेल खेल में सीखें इसको कुरिकुलम का हिस्सा बनाया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब हम देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो हमें पूरे प्रयास के साथ आगे बढ़ना चाहिए, प्रधानमंत्री ने सितंबर महीने को न्यूट्रिशन मंथ के रूप में मनाने की घोषणा भी की है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में इस बार खरीफ की फसल की बुआई पिछले साल के मुकाबले 7 फीसद ज्यादा हुई है। धान इस बार 10 फीसद, दालें 5 फीसद, मोटे अनाज लगभग 3 फीसद, ऑयलसीड लगभग 13 फीसद, कपास लगभग 3 फीसद बोए गए हैं। इसके लिए मैं देश के किसानों को बधाई देता हूं। इस समय देश में मनाए जा रहे विभिन्न पर्वों के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पर्वों में प्रकृति और पर्यावरण के साथ सहजीवन का संदेश तो है ही साथ ही इसमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी छुपा हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)