पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली, वहीं अब कार्यालयों में भी लग सकेगा टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। पुदुचेरी की नर्स निवेदा और पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने पीएम मोदी को टीका लगाया। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि टीकाकरण वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। पीएम ने वैक्सीन के योग्य लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना टीके की दूसरी खुराक देने वाली नर्सें टीका देने के बाद काफी उत्साहित नजर आई। वहीं कोविड-19 के ख़िलाफ़ निर्णायक जंग की रफ़्तार तेज़ करने के मकसद से केंद्र सरकार ने एक अहम फ़ैसला लिया है। जिसके तहत 45 वर्ष वाले पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए कार्यस्थल पर सत्र आयोजित किए जा सकते हैं। केंद्र ने इस संबंध में दिशा-निर्देशों और टीकाकरण के प्रोटोकॉल संबंधी निर्देश राज्यों को जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक़ 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण का सत्र शुरु हो सकता है। देशभर में सार्वजनिक और निजी कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)