Skip to Content

पीएम मोदी 16-17 जून को कोविड पर मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे, दिल्ली में मंत्रियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

पीएम मोदी 16-17 जून को कोविड पर मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे, दिल्ली में मंत्रियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

Closed
by June 13, 2020 News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 और 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। अनलॉक एक के दौरान ये पहली बार होगा जब पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री पांच बार मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद कर चुके हैं। इस संवाद के दौरान पीएम ने न सिर्फ राज्यों का हौसला बढ़ाया बल्कि उन्हें चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयार किया। अनलॉक एक में धीरे-धीरे जनजीवन और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रहे हैं ऐसे में भविष्य की रणनीति के लिए इस संवाद को काफी अहम माना जा रहा है।

इस बीच पीएम ने दिल्ली में केन्द्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमि‍त शाह, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी समेत अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए। पीएमओ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि खासतौर पर बड़े शहरों में महामारी को लेकर गंभीर चुनौतियां सामने आ रही हैं। बैठक में इस स्थिति को देखते हुए टेस्ट‍िंग बढ़ाने के साथ-साथ महामारी के उछाल को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए बेड की उपलब्धता और सेवाओं पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने शहर और जिला स्तरों पर अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में बेड्स की उपलब्धता पर अध‍िकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अध‍िकारियों को इस संदर्भ में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सलाह से आपात योजना बनाने के निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री ने मंत्रालय को मानसून सीजन के मद्देनजर भी तैयारियां पुख्‍ता करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालात और लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही साथ दिल्‍ली में अगले दो महीनों में हालात का भी आकलन किया गया। इस बीच देश में कोरोना मरीज़ों के ठीक होने की दर 49.47 फीसदी पहुंच गई है और कुल 1 लाख 47 हज़ार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 6 हज़ार 166 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। संक्रमित मामलों के दोगुना होने का समय भी बढ़कर 17.4 दिन हो गया है जो लॉकडाउन के शुरुआत में महज़ 3.4 दिन था। कोरोना के चलते होने वाली मौतों की सेख्या 8498 हो गई है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media