हमारे युवा Future Skills के लिए खुद को तैयार करें, दुनिया में जो कुछ नया हो रहा है, हमें उससे खुद को जोड़ना होगा : पीएम मोदी
12 Jan. 2023. New Delhi. कर्नाटक के हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संभवतः ये दशक खत्म होने से पहले-पहले हमारी दुनिया एकदम बदलने वाली है। Artificial intelligence, Machine learning, Internet of Things और AR-VR जैसी Emerging technologies एक नए स्वरूप में evolve हो चुकी होंगी। Data Science और Cyber security जैसे शब्द कहीं ज्यादा गहराई से हमारे जीवन के हर आयाम से जुड़ चुके होंगे। हमारी शिक्षा से लेकर देश की सुरक्षा तक, हेल्थकेयर से लेकर कम्युनिकेशन तक, सब कुछ एडवांस्ड टेक्नालजी के जरिए एक नए अवतार में दिखने वाला है। आज जिन कामों का अस्तित्व भी नहीं है, आने वाले समय में वो युवाओं के लिए mainstream professions होंगे। इसलिए, ये जरूरी है कि हमारे युवा future skills के लिए खुद को तैयार करें। दुनिया में जो कुछ नया हो रहा है, हमें उससे खुद को जोड़ना होगा। जो काम कोई नहीं कर रहा है, हमें उन्हें भी करना होगा। नई पीढ़ी को इस माइंडसेट से तैयार करने के लिए देश नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए practical और futuristic एजुकेशन सिस्टम तैयार कर रहा है। आज स्कूल से ही इनोवेटिव और स्किल oriented एजुकेशन पर फोकस है। युवाओं के पास आज choice के हिसाब से आगे बढ़ने की आजादी है। ये बुनियाद भविष्य के भारत का निर्माण करने वाले future ready युवाओं को तैयार करेगी।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज इस तेजी से बदलते विश्व में स्वामी विवेकानंद जी के दो संदेश हर युवा के जीवन का हिस्सा होने चाहिए। ये दो संदेश हैं- institutions, और innovation! Institution तब बनता है जब हम अपने विचार को विस्तार देते हैं, टीम स्पिरिट से काम करते हैं। आज हर युवा को चाहिए कि वो अपनी individual success को team success के रूप में विस्तार दे। यही टीम स्पिरिट ‘टीम इंडिया’ के रूप में विकसित भारत को आगे ले जाएगी।
वहीं प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि युवाओं को साथ लेकर आज देश में लगातार कुछ न कुछ नए प्रयास और नए प्रयोग हो रहे हैं। इसी कड़ी में, नेशनल यूथ फेस्टिवल में भी देश के अलग-अलग राज्यों के युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए जुटे हैं। ये कुछ-कुछ competitive और cooperative federalism की तरह है। यहां अलग-अलग राज्यों के युवा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन करने आए हैं। यहां ये ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन जीता, क्योंकि हर स्थिति में जीत भारत की होगी। क्योंकि यूथ फेस्टिवल में हमारे युवाओं का टैलेंट निखरकर सामने आएगा। आप यहां एक दूसरे से कंपटीशन करने के साथ-साथ, एक दूसरे के साथ कोऑपरेट भी करेंगे। इसीलिए तो कहा जाता है कि कंपटीशन तभी हो सकता है जब उसमें भाग लेने वाले एक नियम को पालन करवाने में एक-दूसरे का सहयोग करें। हमें competition और cooperation की इस स्पिरिट को लगातार आगे बढ़ाना है। हमें हमारे हर लक्ष्य में ये सोचना है कि हमारी इस सफलता से देश कहाँ पहुंचेगा। आज देश का लक्ष्य है- विकसित भारत, सशक्त भारत! हमें विकसित भारत के सपने को पूरा किए बिना नहीं रुकना है। मुझे विश्वास है, हर युवा इस सपने को अपना सपना बनाएगा, अपने कंधों पर देश की ये ज़िम्मेदारी लेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)