दिल्ली मेट्रो में सफर कर DU पहुंचे पीएम मोदी, यात्री हैरान, जानिए क्या है मामला और देखिए तस्वीरें
30 June. 2023. New Delhi. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले उस वक्त चौंक गए जब मेट्रो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सफर करते हुए देखा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो में सफर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी जा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्र समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी जाना था और प्रधानमंत्री ने इसके लिए मेट्रो की यात्रा को चुना, इस दौरान प्रधानमंत्री को मेट्रो में कई छात्र और आम लोग भी मिले, प्रधानमंत्री ने सफर के दौरान उनसे बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत कर और उनके द्वारा एक सामान्य नागरिक की तरह मेट्रो में सफर करने को देखकर छात्रों और मेट्रो में सफर कर रहे लोगों में भी काफी खुशी और उत्साह देखा गया।
बाद में प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केन्द्र और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया में एक अलग पहचान बना रहे हैं। एक समय था जब छात्र किसी संस्थान में दाखिला लेने से पहले सिर्फ प्लेसमेंट को ही प्राथमिकता देते थे। लेकिन आज युवा जिंदगी को इसमें बांधना नहीं चाहता, वो कुछ नया करना चाहता है, अपनी लकीर खुद खींचना चाहता है। पिछली शताब्दी के तीसरे दशक ने स्वतंत्रता संग्राम को नई गति दी थी, अब इस शताब्दी का ये तीसरा दशक भारत की विकास यात्रा को नई रफ़्तार देगा। आज देशभर में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी, कॉलेज बनाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग जैसा हमारा विज्ञान, हमारी संस्कृति, हमारे फेस्टिवल, हमारा लिटरेचर, हमारी हिस्ट्री, हमारा हैरिटेज, हमारी विधाएं, हमारे व्यंजन आज हर किसी की चर्चा हो रही है, हर किसी के लिए नया आकर्षण पैदा हो रहा है। इसलिए उन भारतीय युवाओं की डिमांड भी बढ़ रही है जो विश्व को भारत के बारे में बता सकें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)