नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था वो सपना अब सच हुआ है
22 September. 2023. New Delhi. लोकसभा एवं राज्यसभा से ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पास होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद थे, कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है। संसद के दोनों सदनों द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है। जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है। आज पूरे देश की माताएं, बहनें और बेटियां खुशी मना रही हैं, हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं। कोटि-कोटि माताओं, बहनों के सपने को पूरा करने का सौभाग्य हमारी भाजपा सरकार को मिला है।”
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि “दूरदृष्टि, अटूट निश्चय और पक्के इरादे के साथ ‘ नारी शक्ति वंदन विधेयक’ को प्रधानमंत्री मोदी जी ने समय पर पारित कराया है। इसके लिए हम उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक नहीं बल्कि अनेकों कदम उठाए हैं। इसके साथ-साथ देश में लबें समय से लंबित समस्याओं का निराकरण भी उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से किया है।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)