Skip to Content

पीएम मोदी ने CBSE छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को चौंकाया, कहा हर हिंदुस्तानी की आवाज है कोरोना को हराएंगे

पीएम मोदी ने CBSE छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को चौंकाया, कहा हर हिंदुस्तानी की आवाज है कोरोना को हराएंगे

Closed
by June 3, 2021 News

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को चौंका दिया, दरअसल सीबीएसई के कुछ छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की वर्चुअल बातचीत चल रही थी, इस दौरान सीबीएसई के छात्र छात्रा और अभिभावक 12वीं के परीक्षा रद्द हो जाने के बाद आगे की रणनीति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई तरह के सवाल पूछ रहे थे तभी इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामिल होकर सबको चौंका दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से बातचीत की और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, पिछली शताब्दी में कभी ऐसा संकट नहीं आया है, पिछली 4-5 पीढ़ी में किसी ने सुना नहीं, ऐसा हम लोगों के कालखंड में आया है। लेकिन फिर भी हर हिंदुस्तानी की एक ही आवाज है कि हम इसको भी हराएंगे, इससे भी निकलेंगे और नई ऊर्जा के साथ देश को आगे ले जाएंगे। आप सबसे बात करके मेरा ये विश्वास और दृढ़ हुआ है कि भारत का युवा Positive भी है और Practical भी है। Negative thoughts की जगह आप लोग हर Difficultyऔर Challenge को भी अपनी ताकत बना लेते हैं।

पीएम ने कहा कि ये अपनापन मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। ये अनुभव मेरे लिए बहुत आनंददायक है कि मैं देश के इतने कोनो में बैठे हुए बच्चों के साथ इतनी सहजता से बात कर पा रहा हूं। आपने मुझसे उसी तरह बात की, जैसे आप अपने माँ बाप या शिक्षक से करते हो, ऐसी सहजता और अपनापन देखकर मैं काफी खुश हूं, कठिन समय की सीख को लेकर आगे बढ़िए, कोरोना के बीच हमें टीम स्पिरिट और सामूहिकता की ताक़त को नए तरीके से देखने का मौका मिला, कोरोना के वक्त देश में हर किसी ने एक दूसरे का हाथ थामा, देश ने एक टीम स्पिरिट के साथ इस चुनौती का सामना किया, सबके मुँह से यही बात निकल रही है कि आफत आई है, लेकिन हम विजयी होकर निकलेंगे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media