पीएम मोदी ने देश की पहली नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, इस रेल में सफर भी किया
20 Oct. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ का प्रतीक, साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो खंड राष्ट्र को समर्पित किये।
प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय रैपिड ट्रेन नमो भारत में भी यात्रा की। सभा को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि भारत की पहली रैपिड रेल सेवा, नमो भारत ट्रेन लोगों को समर्पित की जा रही है।
पीएम मोदी ने चार साल पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला रखने को याद किया और आज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक इसके संचालन को चिह्नित किया। उन्होंने उन परियोजनाओं का उद्घाटन करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई जिनकी आधारशिला रखी गई है और विश्वास व्यक्त किया कि वह डेढ़ साल बाद आरआरटीएस के मेरठ खंड के पूरा होने का उद्घाटन करने के लिए उपस्थित होंगे।
पीएम मोदी ने आज पहले नमो भारत में यात्रा के अपने अनुभव को साझा किया और देश में रेलवे के परिवर्तन पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने नवरात्र के अवसर का जिक्र करते हुए कहा कि नमो भारत को माता कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि नव उद्घाटन नमो भारत ट्रेन का पूरा सहायक स्टाफ और लोकोमोटिव पायलट महिलाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा, “नमो भारत देश में सशक्त महिला शक्ति का प्रतीक है।” प्रधानमंत्री ने नवरात्र के शुभ अवसर पर दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को आज की परियोजनाओं के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है और स्पीड भी है। प्रधानमंत्री ने कहा, “नमो भारत ट्रेन नए भारत की नई यात्रा और उसके नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)